Varanasi: जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए महाकुंभ मेले के दौरान चोरी हुए 60 लाख रुपये मूल्य के मोबाइल फोन बरामद किए हैं। चोर इन महंगे स्मार्टफोन्स को बैग में भरकर ले जा रहा था, लेकिन सुरक्षा बलों की सतर्कता के चलते वह गिरफ्त में आ गया। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने ये सभी मोबाइल वाराणसी और प्रयागराज से चुराए थे। फिलहाल, पुलिस उससे और पूछताछ कर रही है।
Varanasi: तलाशी में 90 मोबाइल और नकदी बरामद
जीआरपी थाना प्रभारी हेमंत कुमार ने जानकारी दी कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान रवि कुमार उर्फ गोलू के रूप में हुई है, जो बिहार के महराजगंज का निवासी है। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 90 महंगे मोबाइल फोन और 1,950 रुपये नकद मिले। उसने चोरी किए गए फोन को महिला बैग और पिट्ठू बैग में छिपा रखा था, ताकि किसी को शक न हो। लेकिन पुलिस की कड़ी निगरानी के कारण उसकी योजना नाकाम हो गई।
चोरी के मोबाइलों की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने बरामद किए गए सभी मोबाइल फोन्स को सर्विलांस पर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, ताकि उनके असली मालिकों तक पहुंचा जा सके। साथ ही, पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी किसी बड़े गिरोह का हिस्सा है या वह अकेले ही इस तरह की वारदात को अंजाम देता था।