Varanasi: कछवाँरोड़ क्षेत्र के गुड़िया गांव (मिर्जामुराद) में गुरुवार की शाम घर के सामने खेल रही 5 वर्षीया बच्ची खेलते-खेलते कुएँ में जा गिरी जब तक ग्रामीणों की नजर पड़ी बच्ची अंदर जा चुकी थी। वही बगल में प्रमोद बिन्द के घर में उनके मां के तेरही में शामिल होने आए मिर्जापुर जिले के अदलपुर गांव निवासी रामकेश उम्र (30) वर्ष पुत्र गोपाल व ऋषिकेश बिन्द उम्र (27) वर्ष पुत्र प्रमोद बिन्द बच्ची को बचाने कुएं में उतरे और जहरीली गैस की चपेट में आने से पानी में गिर कर छटपटाने लगे। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना मिर्जामुराद पुलिस को दिया गया।

घटना (varanasi) की सूचना पर फोर्स के साथ थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय पहुंचे एनडीआरएफ को व फायरब्रिगेड को सूचना दिया लेकिन ग्रामीणों द्वारा तीनों शव बाहर निकाल लिया गया। वही घटना की सूचना पर एमएलसी भाजपा धर्मेन्द्र राय, डीसीपी गोतमी जोन आकाश पटेल, एडीसीपी वैभव बागर, एडीएम प्रशासन समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। मृतक ऋषिकेश दो भाइयों में बड़ा था, रामकेश को चार पुत्री बताई गई। वही ग्रामीणों द्वारा NDRF मौके पर न आने पर आक्रोश व्याप्त है। वही घटना की सूचना पर भाजपा एमएलसी धर्मेन्द्र राय पहुंच मृतक युवकों के व बच्ची के परिजनों से मुलाकात कर राहत कोष से चार-चार लाख रुपया मुआयज दिलवाने का आश्वासन दिया।

Varanasi: NDRF के समय से ना पहुंचने पर ग्रामीणों में आक्रोश
ग्रामीणों व परिजनों का आरोप है कि घटना की सूचना देने के बाद भी ग्रामीणों द्वारा जब शव बाहर निकाल लिया गया उसके बाद एनडीआरएफ की टीम साढ़े चार घण्टे बाद आ रही है। अगर एनडीआरएफ की टीम समय से आ जाती तो शायद युवकों (varanasi) का जान बच सकता था। वही फायरबिग्रेड मौके पर पहुंची थी लेकिन मुखदर्शक बनकर बस देख रही थी जिसको लेकर ग्रामीणों आक्रोश जारी है और इसके साथ ही कुएं से बाहर आए शव को ढाई घण्टे हो गया लेकिन पुलिस को शव ग्रामीण व परिजन नही दे रहे है। इस दौरान कई थानों की फोर्स घटना स्थल पर पहुंच चुकी है।

मां के निधन से उबरे नही बेटे के मौत से गम में पड़ा परिवार प्रमोद बिन्द मां के निधन से उबरे नही थे तबतक मां के तेरही के दिन ही बेटे ऋषिकेश के मौत से परिवार गम में टूट पड़ा। मृतक ऋषिकेश पढ़ाई करता है और पिता के साथ खेती में हाथ बटाता था। मृतक ऋषिकेश दो भाई व दो बहनों में सबसे बड़ा है। मृतक ऋषिकेश की मां संगीता देवी व पिता प्रमोद समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है।

माही के मौत से अगल-बगल के लोग भी गम मे खेलते-खेलते हुए में गिरी मासूम बच्ची माही का एक साल का छोटा भाई है मां सीता देवी समेत परिवार का रोरोकर बुरा हाल है।माही के पिता बाईपास (varanasi) स्थित एक हॉस्पिटल में प्राइवेट कर्मचारी है घटना के समय अस्पताल में थे।सूचना पर भागकर आए।