Varanasi: वाराणसी में स्वतंत्रता दिवस पर प्रशासन भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान पूरा शहर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आएगा। इसके लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। इसे लेकर जिलाधिकारी एस० राजलिंगम व अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं सुरक्षा एस० चिनप्पा ने राईफल क्लब में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत किया।
जिलाधिकारी ने बताया कि वाराणसी में स्वतंत्रता दिवस के अवसर हर साल की तरह झंडारोहण किया जायेगा। इसके आलावा एक तिरंगा रैली निकाली जाएगी जो कि महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ से शुरू होगी और मलदहिया, लहुराबीर, संपूर्णानंद विश्वविद्यालय में जाकर समाप्त होगी। इसमें अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने के लिए अपील किया जा रहा है। इस रैली में सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या भी शामिल होंगे। यह रैली बुधवार की सुबह शुरू होगी।
Varanasi: जिलाधिकारी ने आमजन को भी शामिल होने के लिए की अपील:
वहीं इसके बारे में बात करते हुए अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं सुरक्षा एस० चिनप्पा ने कहा कि कल स्वतंत्रता दिवस के अवसर को देखते हुए आज से ही तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, इसके लिए जिले में तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस प्रशासन चारों ओर अपनी पैनी नजर बनाये रखेगी। मुख्य रूप से भीड़ भाड़ वाले जगहों पर पुलिसकर्मियों को अपनी पैनी नजर बनाये रखने के निर्देश दिए गये हैं।