Varanasi: पुलिस कमिश्नरेट में सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक निगरानी को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से बुधवार को एक अहम फेरबदल किया गया। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के आदेश पर वरुणा जोन और गोमती जोन के डीसीपी स्तर पर जिम्मेदारियों में बड़ा बदलाव किया गया है।
अब तक गोमती जोन के डीसीपी रहे आईपीएस प्रमोद कुमार को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें डीसीपी वरुणा जोन बनाया गया है। प्रमोद कुमार के स्थान पर एडीसीपी आकाशी पटेल को प्रभारी डीसीपी गोमती जोन का दायित्व सौंपा गया है। यह बदलाव पुलिस प्रशासन में संतुलन और कार्यकुशलता को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
Varanasi: वैभव बांगर बने एडीसीपी गोमती ज़ोन
इसके अतिरिक्त 2021 बैच के युवा आईपीएस अधिकारी वैभव बांगर को एडीसीपी गोमती जोन नियुक्त किया गया है। उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने की अपेक्षा जताई है।