वाराणसी (Varanasi) के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के छतेरी गांव के पास कछवां-कपसेठी मार्ग पर शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई। इस हादसे में बाइक सवार चाचा और भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल होकर ट्रॉमा सेंटर में जिंदगी और मौत से लड़ रहा है। दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर दोनों शव रखकर तीन घंटे तक मार्ग अवरुद्ध किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। तीन घंटे बाद एसडीएम राजातालाब, तहसीलदार और एसीपी के समझाने पर जाम समाप्त हुआ।
मिर्जामुराद के कछवारोड (ठठरा) गांव के निवासी दीपचंद उर्फ़ दीपे बिन्द (48) और उनके भतीजे मनोज बिन्द (39) बाइक पर सवार होकर कपसेठी से कछवारोड की ओर जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक मैजिक मालवाहक वाहन ने उनकी बाइक को सामने से जोरदार टक्कर मारी, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उसी समय ठठरा गांव के निवासी पैदल जा रहे राजकुमार (38) भी उस वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक अजयराज वर्मा ने गंभीर रूप से घायल राजकुमार को तुरंत ट्रॉमा सेंटर भेजा, जहां वह अभी भी गंभीर हालत में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। गुस्साए ग्रामीणों ने मैजिक वाहन चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया और मृतकों के परिजनों ने सड़क पर शव रखकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया।
थाना प्रभारी द्वारा ग्रामीणों को समझाने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन परिजन मौके पर उच्चाधिकारियों को बुलाने और मुआवजा दिलाने की मांग पर अड़े रहे। इसके बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम राजातालाब श्री शाई आश्रित शाखमुरी ने मृतकों के परिजनों को किसान दुर्घटना बीमा सहित अन्य सरकारी योजनाओं के तहत लाभ दिलाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद तीन घंटे बाद जाम समाप्त हुआ। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Varanasi: परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़
मृतक दीपचंद के चार बेटियां और दो बेटे हैं, जबकि मनोज के दो बेटियां और एक बेटा है। दोनों मृतक आपस में चाचा-भतीजे थे। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।