Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर जहां काशी के कई हिस्सों में भक्ति और उल्लास का माहौल रहा, वहीं ककरमत्ता वार्ड नंबर 38 के पहाड़ी गाँव में लोगों ने अपने ही अंदाज़ में यह दिन मनाया। स्मार्ट सिटी का हिस्सा होने का दावा करने वाले इस गाँव की हकीकत है कि आज भी यहाँ सीवर की सुविधा नहीं है, न ही साफ-सफाई और न ही पक्के रास्ते।

Varanasi: स्थानीय लोगों ने कसा व्यंग
गाँव (Varanasi) की इस बदहाली को सामने लाने के लिए ग्रामीणों ने थरिया, लोटा और घंटा बजाकर विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों ने व्यंग्य करते हुए कहा कि “मोदी जी को थरिया-लोटा-घंटा की आवाज बहुत प्रिय है, इसलिए यह शोर उनके कानों तक पहुँचे और उन्हें स्मार्ट सिटी की असली तस्वीर दिखे।”

इस कार्यक्रम का नेतृत्व बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के महानगर अध्यक्ष अमन यादव ने किया। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि “स्मार्ट सिटी में गड्ढे, कीचड़ और गंदगी ही अब विकास का नया मॉडल है, और यही मोदी जी के 75वें जन्मदिन का तोहफा है।”
इस मौके पर मामन यादव के साथ अरुण यादव, संदीप, मनोज, सुनीता, इंदू, प्रमिला, आकाश, कृष्ण और अंशु समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।