Varanasi: यूपी के वाराणसी शहर के भोजूबीर-सिंधोरा मार्ग पर बने मीरापुर बसही की सैयद बाबा मजार को हटाने की मांग ने हलचल मचा दी है। इस मुद्दे को लेकर वकील विनीत सिंह ने हनुमान चालीसा पाठ का ऐलान किया था, लेकिन शुक्रवार को जुमे की नमाज के दिन पुलिस ने उन्हें तुलसी विहार कॉलोनी स्थित उनके घर में नजरबंद कर दिया। उनके घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात रहा। वहीं मजार पर भी पुलिस तैनात रही।


Varanasi: हनुमान चालीसा पाठ से पहले पुलिस ने किया नजरबंद
विनीत सिंह के नजरबंद की सूचना मिलते ही उनके समर्थक घर पर पहुंच गए। पुलिस ने उन्हें भी घर पर ही बैठा लिया। वहीं, पुलिस की एक टीम मजार की सुरक्षा के लिए मौके पर मौजूद रही। वहीं कुछ समय के बाद पुलिस ने सभी को छोड़ दिया, जिसके बाद बड़ी संख्या में एकजुट होकर अधिवक्ता (Varanasi) मजार पहुंचे। एक तरफ हाथ में भगवा झंडा और दूसरे में तख्तियां लेकर सभी ने हर हर महादेव के जमकर नारे लगाये और अपनी मांगों को पूरी करने के लिए एक ज्ञापन भी सौंपा।

इस दौरान अधिवक्ता विनीत सिंह ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण के लिए कई मंदिरों को विस्थापित किया गया, लेकिन कुछ लोगों के दबाव में मजार को नहीं हटाया गया। इससे आए दिन सड़क हादसे (Varanasi) हो रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर उन्होंने प्रशासन को तीन दिन का समय दिया था और ऐलान किया कि अगर मजार नहीं हटी। उन्होंने चेतावनी देते हुए यह भी कहा कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो आगे और भी उग्र आन्दोलन किया जायेगा।