Varanasi: रोहनिया थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक खलासी की मौत हो गई, जबकि ट्रेलर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा आदर्श ढाबा, पटेल नगर के पास हुआ, जब एक अज्ञात वाहन ने सीमेंट से लदे खड़े ट्रेलर में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में खलासी की शिनाख्त पवन पांडेय के रूप में हुई है, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चालक प्रेम यादव घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना तेज था कि ट्रेलर (Varanasi) का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और खलासी वाहन के अंदर ही दब गया।
Varanasi: घायल चालक को इलाज के लियेब भेजा गया ट्रॉमा सेंटर
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही मोहनसराय चौकी प्रभारी धर्मेंद्र राजपूत पुलिस बल (Varanasi) के साथ मौके पर पहुंचे और घायल चालक को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भेजवाया। पुलिस ने मृत खलासी का पंचनामा भरकर शव को शिवपुर स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। वहीं हादसे के पीछे शामिल अज्ञात वाहन की तलाश में छानबीन शुरू कर दी गई है।
फिलहाल पुलिस (Varanasi) मामले की जांच में जुटी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।