- 25 किमी की परिधि में चलेंगी बसें
- परिवहन निगम ने रेलवे से ली सहमति
वाराणसी. वर्तमान में वाराणसी में 50 ई-बसें सड़क पर दौडाई जा रही हैं. वहीँ, इसके बाद अब शहर में 50 और नई ई-बसों को चलाए जाने पर बात चल रही है. जिसके बाद वाराणसी में ई-बसों की कुल संख्या 100 हो जाएगी.
ई-बसों को रेलवे स्टेशन से चलाए जाने पर बात चल रही है. इसके लिए परिवहन निगम ने रेलवे से सहमति भी ले ली है. बताया जा रहा है कि यह सेवा एक सप्ताह में शुरू की जा सकती है. जिसके लये कवायद चल रही है. ये सभी बसें शहर से 25 किमी की परिधि में चलाई जाएंगी.
परिवहन निगम के अधिकारी ई-बसों को एअरपोर्ट के साथ ही सभी रेलवे स्टेशनों से चलाने की तैयारी में लगे हुए हैं. वैसे एअरपोर्ट प्रशासन से इन बसों को चलाने की अनुमति पहले ही मिल गई लेकिन रेलवे ने इसपर सहमति नहीं बनाई थी. हालांकि अब शिवपुर रेलवे स्टेशन, सिटी रेलवे स्टेशन, सारनाथ और बनारस रेलवे स्टेशन से ई-बसों को चलाने की सहमति मिल गई है. हालांकि कैंट रेलवे स्टेशन से अभी इन बसों को चलाने की सहमति नहीं बन पाई है.