Varanasi: एक महिला को पूजा-पाठ की बातों में उलझाकर ठगों ने लाखों के गहने, नकदी और कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। ठगी का एहसास होते ही पीड़िता के होश उड़ गए। मामले की शिकायत चेतगंज थाने में दर्ज कराई गई, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
जौनपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के सकरमंडी धन्नोपुर निवासी रेखा साहू ने पुलिस को बताया कि वह 4 फरवरी को वाराणसी (Varanasi) पहुंची थीं। उन्हें कबीरचौरा में बेटी शालिनी गुप्ता की ससुराल में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होना था। कबीरचौरा जाने के लिए जब वह अंधरापुल पर ऑटो तलाश 1रही थीं, तभी दो अज्ञात युवक उनसे मिले और पूजा-पाठ की चर्चा छेड़ दी।
Varanasi: बातों में उलझाकर की लाखों की ठगी
बातों में उलझाकर ठगों ने उनकी सोने की दो अंगूठियां और एक कड़ा उतरवाकर बैग में रखवा दिया। उनके बैग में पहले से ही तीन सोने की अंगूठियां, तीन सोने के कड़े, 80 हजार रुपये नकद, कीमती साड़ियां, मोबाइल फोन, दवाइयां और अन्य जरूरी दस्तावेज थे। ठगों ने उन्हें भ्रमित कर बैग पर हाथ साफ कर दिया और फरार हो गए।
महिला को जब ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने तुरंत चेतगंज थाने (Varanasi) में तहरीर देकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई करने का दावा कर रही है।
Comments 1