Varanasi: बड़ागांव थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां हरहुआ पुलिस चौकी के सामने तेज रफ्तार ट्रेलर ने साइकिल सवार युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में तनाव फैल गया, परिजन और ग्रामीण आक्रोशित होकर सड़क जाम करने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें समझाकर शांत कराया।
भगतुपुर निवासी विशाल (26 वर्ष) हरहुआ बाजार में गैस भरवाने के लिए साइकिल से निकले थे। जैसे ही वह हरहुआ पुलिस चौकी (Varanasi) के पास पीलर नंबर 51 के नजदीक पहुंचे, तेज रफ्तार ट्रेलर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही विशाल सड़क पर गिर गए और ट्रेलर उन्हें कुचलता हुआ रिंग रोड की ओर भागने लगा।
Varanasi: चालक को हरहुआ चौराहे के पास पकड़ा
मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और पुलिस (Varanasi) को सूचना दी गई। पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और भाग रहे ट्रेलर चालक को हरहुआ चौराहे के पास पकड़ लिया।
हादसे की खबर मिलते ही विशाल के परिवारजन और गांव के सैकड़ों लोग घटनास्थल (Varanasi) पर पहुंचे और हरहुआ चौकी पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। मृतक की पत्नी गुड़िया और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। गुस्साए ग्रामीणों ने वाराणसी-बाबतपुर फोरलेन को जाम करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने हालात को संभालते हुए उन्हें शांत कराया।
विशाल तीन भाइयों में सबसे छोटा था और तीन साल पहले गुड़िया से प्रेम विवाह किया था। दोनों मेहनत-मजदूरी कर अपना जीवनयापन कर रहे थे। बेटे की अचानक मौत से पिता सियाराम सदमे में हैं। पुलिस (Varanasi) ने आरोपी ट्रेलर चालक को गिरफ्तार कर लिया है और विधिक कार्रवाई में जुट गई है। हादसे के बाद क्षेत्र में यातायात सामान्य कर दिया गया, लेकिन परिवार और ग्रामीणों का गुस्सा अभी भी बना हुआ है।