Varanasi: जिले के सोयेपुर लालपुर निवासी एक महिला को ऑनलाइन ट्रेडिंग में निवेश का झांसा देकर 1.18 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़िता मुस्कान गुप्ता को इंस्टाग्राम पर एक मैसेज मिला, जिसमें एक ट्रेडिंग कंपनी में निवेश कर बड़ा मुनाफा कमाने का दावा किया गया था। जब निवेश के बाद पैसा वापस नहीं मिला, तो उन्हें ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
Varanasi: रिटर्न नहीं मिला और कंपनी से संपर्क टूट गया
इंस्टाग्राम के जरिए मिले ऑफर में बताया गया कि 2,000 रुपये निवेश करने पर उनकी शेयर वैल्यू बढ़ेगी और कंपनी से नए लोग जुड़ते रहेंगे। इस भरोसे पर मुस्कान ने जनवरी में 2,000 रुपये जमा किए। इसके बाद, उन्होंने अलग-अलग तिथियों में अपने खाते से 35,000 रुपये और अपनी मां के खाते से 74,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए। लेकिन जब कोई रिटर्न नहीं मिला और कंपनी से संपर्क टूट गया, तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, जो अब जांच में जुटी है।
Comments 1