Varanasi: स्थानीय बाजार के बलुआ रोड पर स्थित आरा मशीन के सामने बुधवार को खुल रहे देशी शराब के ठेके को बंद करने और इसे अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग को लेकर स्थानीय निवासियों ने बुधवार को प्रदर्शन किया।

महिलाओं और बच्चियों ने शराब की दुकान के सामने एकत्र होकर नारेबाजी की और प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि हमारे निवास स्थान से वाराणसी गाजीपुर हाईवे रोड (Varanasi) की दूरी लगभग 190 मीटर हैं। जबकि इसे हाइवे से 220 मीटर की दूरी पर खुलना चाहिए यहां पर शराब का ठेका खोलना अनुचित है।
Varanasi: शिकायत के बावजूद अब तक नहीं हुई कार्रवाई
इससे स्कूल और हॉस्पिटल आने जाने वाली महिलाओं, बच्चों और परिवारों को असुविधा हो रही है। ठेका खुलने के बाद यहां शराबियों का जमावड़ा बढ़ जायेगा,मोहल्ले वासियों ने बताया कि इस मुद्दे पर पूर्व में जिलाधिकारी विधायक पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेन्द्र नाथ पाण्डेय को ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

प्रदर्शनकारियों (Varanasi) ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने जल्द ही इस दुकान को बंद या स्थानांतरित नहीं किया, तो वे और उग्र प्रदर्शन करेंगे।प्रदर्शन करने वालों में संगीता,कंचन चौहान, नेहा,दीक्षा, साक्षी,मानसी, देवी,ज्योति चौहान निधि चौहान सहित दर्जनों महिलाए शामिल रही।