वाराणसी। Y-20 (Y-20 Conference) के सदस्यों का समूह कल बुधवार को ही वाराणसी पहुँच चुका है। आज (गुरुवार) यह समूह BHU IIT कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंच चुका है। BHU IIT पहुंचने पर छात्रों ने उनका परंपरागत रूप से जोरदार स्वागत किया और विभाग के सुपरकंप्यूटिंग का भ्रमण कराया।

वहीं डेलीगेट्स को पंडित मदन मोहन मालवीय के बारे में भी बताया गया। इस दौरान डेलीगेट्स साथ-साथ छात्र भी काफी उत्साहित नजर आए। दूसरी ओर आपको बता दें कि विदेशी छात्रों के डेलिगेट्स के काशी आगमन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
Y-20 Conference : सीएम का भी होगा आगमन
बताए चलें कि Y-20 सम्मेलन (Y-20 Conference) और CM योगी के साथ अन्य विशिष्टजनों के आगमन को देखते हुए वाराणसी शहर में रूट डायवर्जन भी लागू किया गया। वहीं पुलिस उपायुक्त (यातायात) प्रबल प्रताप सिंह ने आमजन से रूट डायवर्जन की व्यवस्था का पालन करने की भी अपील की है।
