Vegetable Prices Increased : लगातार ठंड का कहर जारी हैं। जिसका असर सब्जियों पर भी पड़ रहा है। मौसमी सब्जियों के दाम भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। टमाटर, मटर, गाजर के दामों में भी वृद्धि हो गई है। इसके अलावा अन्य सब्जियों के भाव भी बढ़ गए हैं। इसका मुख्य कारण यह है कि ठंड के मौसम में सब्जियां पूरी तरह से नहीं पनप पाई हैं। टमाटर व मिर्च की पैदावार रुक गई है। मटर का दाना सफेद हो गया है।
Vegetable Prices Increased : ग्राहक मंडियों में कम पहुंचते है
सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि सब्जी महंगा होने पर ग्राहक मंडियों में कम पहुंचते है। जिससे हमारी बिक्री भी कम होती है। सब्जी खराब [Vegetable Prices Increased] होने का खतरा लगातार बढ़ता जाता है। टमाटर उत्पादक किसान ने बताया कि टमाटर की फसल पूरी तरह से नहीं पक पाई है। ठंड की वजह से टमाटर का फल पकने से पहले ही फटने लगा है। वहीं मटर के दाने सफेद हो गए हैं। जिसकी वजह से इन दोनों सब्जियों के दाम में वृद्धि हुई हैं।

वाराणसी में सब्जियों के दामों में वृद्धि [Vegetable Prices Increased] हुई है। गोभी 40 रुपए किलो, गाजर 30-40 रुपए किलो, मटर 60 रुपए किलो, बैंगन 40 रुपए किलो, बंध गोभी 40 रुपए किलो, सीताफल 30 रुपए किलो, टमाटर 60 रुपए किलो, हरी मिर्च 80 रुपए किलो, अदरक 150 रुपए किलो, लहसुन 320 रुपए प्रति किलो से ज्यादा के भाव में बिक रही।