मथुरा में वृंदावन के विख्यात प्रेमानंद महाराज से Virat Kohli और अनुष्का शर्मा ने मुलाकात किया। वहीं सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में विराट कोहली के गले में एक विशेष माला भी दिखा।
साल की तीसरी मुलाकात
आपको बता दें कि इस साल ये उनकी 3 मुलाकात है प्रेमानंद महाराज से। इस दौरान ‘भजन मार्ग’ की तरफ से एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा बड़े ही ध्यान से प्रेमानंद महाराज के दिए जा रहे उपदेशों को सुन रहे थे। वहीं विरत कोहली के गले में एक माला भी नजर आयी जो तुलसी की बतायी जा रही है।
Virat Kohli: गुरु दीक्षा की संभावना
अमूमन यह माला गुरु दीक्षा लेने के बाद पहनी जाती है। इस बात की जोरों पर चर्चा है कि अनुष्का और विराट कोहली (Virat Kohli) ने संत प्रेमानंद महाराज से दीक्षा ले ली। हांलाकि इस बात की कोई अधिकारिक जानकारी की पुष्टि नही की जा रही है।
इस दौरान संत प्रेमानंद महाराज ने कहा कि हम सब नीली छतरी वाले के बच्चे हैं। आगे का मार्ग आपको पता नहीं है तो हम आपका हाथ पकड़ लेते हैं, हमारा हाथ कोई और पकड़े है, उसका कोई और। यही परंपरा बनी हुई है और एक दूसरे के पीछे लगे आगे बढ़ते चले जा रहे हैं।

