Weather Report: नौतपा ने उत्तर भारत में गर्मी के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। प्रचंड गर्मी से हीट स्ट्रोक से यूपी में बुधवार को 50 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि प्रशासन ने गर्मी से मौत होने से इंकार कर दिया है। दिल्ली के मुंगेरपुर में बुधवार को तापमान 52.3 डिग्री दर्ज किया गया। यह देश की राजधानी में अब तक का सबसे अधिकतम पारा है।
यूपी के कानपुर में अभी तक हीट वेव से 26 मौतें हुई हैं। यहां महोबा में 7, हमीरपुर में 6, फतेहपुर में 3, चित्रकूट, कानपुर, कानपुर देहात, उरई में दो-दो और बांदा व हरदोई में एक-एक मौत हो गई है। पूर्वांचल में भदोही सबसे ज्यादा गर्म रहा। यहां 47.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। वहीं वाराणसी के तापमान बुधवार को 47.4 डिग्री रहा। इसके अलावा मिर्जापुर और चंदौली में 47 डिग्री, जौनपुर में 45.8, सोनभद्र, ग़ाज़ीपुर, बलिया में 45 व मऊ में 44 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

Weather Report: दो दिनों में तापमान में गिरावट की संभावना
पूर्वांचल में हीट स्ट्रोक से बुधवार को 14 लोगों की मौत हो गई है। इनमें वाराणसी में 8, मिर्जापुर में 3, बलिया में 2 और जौनपुर में एक की मौत हो गई है। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, अगले दो दिनों में गर्मी से निजात मिलने की संभावना है। उत्तर और मध्य भारत में गुरुवार से लू से थोड़ी राहत मिलने लगेगी। अगले कुछ दिनों में तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी। हालांकि तब तक प्रचंड गर्मी जारी रहने की आशंका है।