वाराणसी के मलदहिया क्षेत्र स्थित विनायक प्लाजा के माय टेबल लाउंज बार (My Table) में खाने-पीने के बाद एक युवक सूरज के रहस्यमयी मौत से पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। परिजन हत्या की साजिश का आरोप लगा रहे तो वहीं पुलिस का कहना है कि महिला से छेड़छाड़ के बाद युवक ने 8वीं मंजिल पर जाकर वहां से छलांग लगा ली लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब मृतक सूरज अपनी मौत से पहले अपने खून से बिल्डिंग की दीवार पर लिख जाता है B2..

अब इस B2 का क्या रहस्य है? आखिर मरने से पहले क्या कहना चाहता था सूरज?…इस सूरज के इस संदिग्ध मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। इतना ही नहीं इस घटना ने पुलिस और आबकारी अधिकारियों को भी सवालों के कटघरें में खड़ा कर दिया है।

जहाँ होटल के बंद होने का समय रात 12 बजे ही है। वहीं रात के डेढ़ बजे हुई इस घटना ने आबकारी अधिकारियों और पुलिस के प्रति यह सोचने को मजबूर कर दिया है कि आखिर जब समय के बाद भी इसका संचालन हो रहा था तब वह क्या रहे थें।

दरअसल, ये घटना बीती रात करीब 1:30 बजे की है। मृतक की पहचान बिहार के मधेपुरा जनपद निवासी सूरज सिंह (30) के रूप में हुई है। माय टेबल लाउंज बार (My Table) में खाने पीने के बाद किसी करण के चलते मैनेजर और बाउंसरों (My Table) ने सूरज को बाहर निकाल दिया और फिर सूरज ने 8वीं मंजिल पर जाकर वहां से नीचे गिर गया। अब ये घटना हत्या है या आत्महत्या इसका पता पुलिस लगा रही है।

क्या कहना है पुलिस का
इस मामले को लेकर एसीपी चेतगंजडॉ ईशान सोनी ने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वार हमें इस घटना की सूचना मिली। जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे और पुलिस जांच में यह सामने आया कि मृत सूरज ने माय टेबल (My Table) में जाकर किसी महिला के साथ छेड़छाड़ की, जिसके बाद मैनेजर और बाउंसरों ने उसे बाहर निकाल दिया। जिसके बाद मृतक 8वीं मंजिल पर गया और वहां से छलांग लगा ली। पुलिस आगे की जांच पड़ताल में जुटी है।
मृतक के भाई ने मैनेजर और बाउंसरों पर लगाया आरोप
वहीं मृतक के भाई ने होटल (My Table) के मैनेजर बाउंसरों के द्वारा उसके भाई सूरज के साथ मारपीट करके उसकी धक्का देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। मिली जानकारी के अनुरार, सूरज रामकटोरा इलाके में ट्रांसपोर्ट का कार्य संचालित करता था। बीती रात वह विनायक प्लाजा गया था, जहा देर रात वह बिल्डिंग के ऊपरी मंजिल से अचानक नीचे गिर गया। गिरने से उसे गंभीर चोटें आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अब सूरज की मौत कई सारे सवालों को खड़ा करती है। जिसका पता कब लगेगा ये तो आने वाला समय ही बतायेगा।

