Winter Break: दिल्ली में फैलती जहरीली हवा के बीच स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां कर दी गई हैं। स्कूलों में 9 नवंबर से 18 नवंबर तक छुट्टियां की गई हैं। जिसे विंटर ब्रेक नाम दिया गया है। इससे पहले दिल्ली में 3 नवंबर को फिजिकल क्लासेज बंद करके बच्चों को ऑनलाइन क्लास में शिफ्ट किया गया था। जिसे बाद में 10 नवंबर तक बढ़ाया गया। अब दिल्ली में स्कूल 18 नवंबर तक बंद रहेंगे।
गौरतलब है कि स्कूलों में छुट्टियां अक्सर दिसम्बर और जनवरी के महीने में की जाती हैं। इस बार दिल्ली सरकार ने काफी पहले से यह छुट्टियां [Winter Break] कर दी हैं। दिल्ली सरकार ने यह फैसला बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। पीछे कई दिनों से दिल्ली में वायु प्रदुषण की स्थिति बनी हुई है। कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स [AQI] 900 के पार तक पहुंच गया है। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 10वीं और 12वीं क्लास के छात्रों को छोड़कर सभी क्लासेज 10 नवंबर तक ऑनलाइन चल रही थी। लेकिन इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने समय से पहले ही सर्दी की छुट्टियां कर दी हैं।
Winter Break: सभी स्कूलों को जारी औपचारिक आदेश
प्रदूषण के चलते दिल्ली में सभी स्कूलों को औपचारिक आदेश जारी किया गया। ऐसे में प्रदूषण के चलते जो स्कूल बंद करने पड़े हैं, उससे कहीं बच्चों की पढ़ाई का नुकसान ना हो इसलिए इन छुट्टियों को विंटर ब्रेक के साथ एडजस्ट किया जा रहा है।