Chetganj Nakkataiya : काशी के लक्खा मेले में शुमार चेतगंज का नक्कटैया मेला हर साल की तरह इस बार भी लाग विमान और झाकियों को लेकर सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। इस बार नक्कटैया मेले की थीम चंद्रयान-3 रही और इसके साथ ही हमास और इस्राइल के युद्ध की भी झांकी मेले में नजर आई। 1.5 किलोमीटर तक रामलला के युद्ध का मंचन चला रात 12 बजे से शुरू हुआ। यह मेला 4 बजे भोर में चेतगंज चौराहे पर पहुंचा। जहाँ लक्ष्मण जी ने सूपर्णखा की नाक काटी और उसके बाद इस मेले में खर-दुषण के युद्ध का विवरण दिखाया गया।

वहीं सड़क पर जब चंद्रयान उतरा तो जनता का उत्साह देखने लायक था। 4 घंटे तक चलने वाले काशी के तीसरे लक्खा मेला की रौनक {Chetganj Nakkataiya} देखने के लिए रात भर लोग चलते रहे। मध्य रात्रि में जैसे ही लक्ष्मण ने सूर्पणखा की नाक काटी तो असुरों में खलबली मच गई।
Chetganj Nakkataiya : जिला प्रशासन और DM संग पुलिस कमिश्नर भी रहें मौजूद
इस मेले {Chetganj Nakkataiya} की उत्साहिता इतनी रही कि इसके देखने के लिए इसमें जिला प्रशासन से लेकर अन्य आला अधिकारी भी नजर आयें। वहीं डीएम एस. राजलिंगम और पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन भी इसमें मजूद रहें।
दृश्य कुछ ऐसा रहा कि लोगों ने दोपहर से ही पिक्चर के टिकेट के जैसे अपना-अपना स्थान सड़क के दोनों किनारे बुक करके रख लिया था। गलियों में लोग रात भर झांकियों के आने का इंतजार करते नजर आयें। जैसे-जैसे झांकियां {Chetganj Nakkataiya} गुजर रही थीं श्रद्धालुओं का उत्साह देखते लायक था।
आइए एक नजर डालते है नक्कटैया मेले {Chetganj Nakkataiya} की कुछ खास झाकियों पर..








