World’s Highest Fighter Airfield In India : चीन की चालबाजी और उसके षड्यंत्रों पर अपनी नजर रखने के लिए भारत ने बड़ा कदम उठाया है। दरसल, भारत दुनिया का सबसे ऊंचा लड़ाकू हवाईक्षेत्र लद्दाख के न्योमा में बनाया जा रहा है। इसका शिलान्यास रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार 12 सितंबर को जम्मू के देवक ब्रिज से किया।
पूर्वी लद्दाख में BRO (सीमा सड़क संगठन) की ओर से न्योमा बेल्ट में एक नए हवाईक्षेत्र (World’s Highest Fighter Airfield In India) के निर्माण में कुल 218 करोड़ रुपये की लागत लगी है। इस प्रोजेक्ट को LAC के अनुसार काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Also Read : पूर्व आर्मी चीफ जनरल का बड़ा बयान, पीओके के विलय पर कही ये बात..
बता दें कि 13 हजार 700 फीट की ऊंचाई पर न्योमा (World’s Highest Fighter Airfield In India) स्थित है। यह एयरफील्ड तैयार होने से यहां से भारतीय वायु सेना के लड़ाकू जवान चीन का मुकाबला करने को हमेशा चुस्त और तैयार रहेंगे।
World’s Highest Fighter Airfield In India : परियोजनाओं में ये हैं शामिल
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देवक ब्रिज (World’s Highest Fighter Airfield In India) से सीमा सड़क संगठन के 22 सड़कों, 63 पुलों, अरुणाचल प्रदेश में नेचिफू सुरंग, पश्चिम बंगाल में दो हवाईक्षेत्रों और दो हेलीपैड का उदघाटन किया। इसमें पश्चिम बंगाल, एक नागालैंड में, हिमाचल प्रदेश में दो, दो सिक्क्मि में, उत्तराखंड में दो, जम्मू और कश्मीर में 11, मिजोरम में तीन, लद्दाख में 26 और अरुणाचल प्रदेश में 36 परियोजना शामिल है।