पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई (Youth Congress and NSUI) के नेताओं ने बढ़ते सब्जी के दामों को लेकर सब्जी मंडी में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया। टमाटर के दामों में हुए बेतहाशा इजाफे से जनता पेरशान, गर्मी, लाइट व पानी के बाद जब जनता पर पड़ रही महंगाई की मार। उत्तर प्रदेश सहित देश के तामत राज्यों में इन दिनों सब्जियों के दामों में काफी इजाफा हुआ है।

ऐसे में आम जनता तो परेशान है ही लेकिन उनके साथ ही सब्जियों के बढ़ते दाम को लेकर सियासत भी काफी गरमा गई है। वहीं उतरप्रदेश में तमाम राजनीतिक दलों के द्वारा सब्जियों के दाम में इस तरह किए गए बेमोरौबत वृद्धि को लेकर तंज कर रहे है।

Youth Congress and NSUI : सरकार के खिलाफ जमकर की गयी नारेबाजी
इसके साथ ही यूथ कांग्रेस (Youth Congress and NSUI) के नेताओं ने केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर उनकी महंगाई वाले उपलब्धियों को गिनवाया। वहीं धरना प्रदर्शन में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गयी।
May You Read : सावन के सोमवार को नहीं होंगे बाबा विश्वनाथ के सुगम दर्शन
वाराणसी में टमाटर सहित अन्य सब्जियों के दाम में हुई बेतहाशा बढ़ोतरी को लेकर यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के नेता भारत माता मंदिर स्थित चंदुआ सब्जी मंडी पहुंचकर प्रदर्शन किया। वाराणसी में इस वक्त टमाटर का भाव 100 रूपये प्रति किलो चल रहा है। ऐसे में इस तरह हुई वृद्धि पर यूथ कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला।

बढ़ते सब्जियों के दाम को लेकर एनएसयूआई (Youth Congress and NSUI) के जिला अध्यक्ष ऋषभ पांडे ने बताया कि मोदी सरकार के 9 साल पूरा होने पर सम्पूर्ण मंत्रिमंडल उनकी उपलब्धियों को गिनवाने में लग गया है लेकिन कोई भी नेता सब्जियों के दामों में इस तरह की जो बढ़ोतरी की गयी है इसपर बोलने को तैयार नहीं।
वहीं यूथ कांग्रेस के नेताओं का यह भी कहना रहा कि सिर्फ टमाटर ही नहीं सभी सब्जियों व खाद्य सामग्री के दामों में बढ़ोतरी हुई है, ऐसे में सरकार को अपने 9 साल की उपलब्धियों में महंगाई के भी जनता के सामने रखना चाहिए। केंद्र की बीजेपी सरकार के 9 साल के कार्यकाल में जितना महंगाई बढ़ा है, उतना किसी भी सरकार में महंगाई नही बढ़ा था। इसके साथ ही सरकार को चेतावनी दिया कि यदि जल्द महंगाई पर लगाम नही लगाया जाता, तो आने वाले दिनों में यूथ कांग्रेस सड़क पर उतर बढ़ा प्रदर्शन करेगी।