रवि प्रकाश सिंह
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के ठठरा गांव हाइवे पर गुरुवार की सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी। सूचना पहुंचे कछवांरोड चौकी प्रभारी अतुल कुमार अंजान ने शव को कब्जे में लिया और करीब दो घंटे के बाद मृतक की पहचान मिर्जामुराद (गौर) गांव निवासी श्याम सिंगार (25) के तौर पर हुई। आगे की कार्रवाई में शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।
स्थानीय लोगों की माने तो ठठरा गांव के सामने एक बाइक एजेंसी के सामने सड़क पार कर रहा था उसी वक्त प्रयागराज की तरफ जा रही तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मारी और उसे कुचलते हुए निकल गयी। घटना स्थल पर ही युवक की मौत हो गई। परिजनों की माने तो मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था और एक बेटी का पिता था। मौत की खबर सुनकर पत्नी रीना देवी बेसुध हैं वहीं गांव में मातम पसरा है।