Varanasi: जब दिल में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो, तो हर व्यक्ति देश के लिए कुछ भी करने को तैयार रहता है। देश के लिए जिन मतवालों ने कुर्बानी दी, उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए जितना किया जाय, वह कम ही है।

इसी तर्ज पर आर्यसमाज के युवाओं ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर भोजुबीर चौराहे पर इंडिया गेट की प्रतिमूर्ति तैयार कर मातृभूमि के लिए शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान हर आने जाने वाले आगंतुकों की नजर इंडिया गेट के प्रतीक पर पड़ी। सभी ने वहां रुककर अमर जवान एक प्रतीक पर शहीदों को नमन किया। इसके साथ ही युवाओं ने तिरंगा यात्रा भी निकाली। जिसमें वः देशभक्ति के रंग में सराबोर नजर आये।

Varanasi: 5 वर्षों से कर रहे आयोजन
बता दें कि आर्यसमाज के युवाओं का यह दल प्रति वर्ष 5 वर्षों से यह पुनीत कार्य करते आ रहे हैं। एक युवा ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उनकी टीम में कई लोग शामिल हैं। इस आयोजन में किसी से एक रुपए भी नहीं मांगा जाता है। इसके लिए सभी लोग अपने जेब खर्च से आयोजन कराते हैं।
