पर्यावरण संरक्षण व मेरी प्यारी गौरैया मुहिम व लखनऊ वन रेंज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ कार्यक्रम
लखनऊ। मेरी प्यारी गौरैया मुहिम व लखनऊ वन रेंज अवध वन प्रभाग के संयुक्त तत्वावधान में आर.डी पब्लिक स्कूल में आयोजित वन महोत्सव पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम में रेंजर सोनम दीक्षित,मेरी प्यारी गौरैया मुहिम संचालक पक्षी प्रेमी महेश साहू,प्रबंधक जयशंकर बाजपेई, नीलम बाजपेई,समाज सेवी मनीष गुप्ता,आयुष बाजपेई,रचित मौर्या व छात्र छात्राओं ने अमरूद,केशिया सेमिया,कचनार के दो दर्जन पौधो का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। लखनऊ वन रेंज कि क्षेत्रीय वनाधिकारी सोनम दीक्षित ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वातावरण में कार्बन आॅक्साइड जैसी हानिकारक गैस को अवशोषित करने का काम धरती पर मौजूद पेड़ ही करते हैं और वह उन हानिकारक गैस को अवशोषित करके हमें शुद्ध अक्सीजन प्रदान करते हैं। हालांकि पेड़ इसके अलावा भी कई प्रकार से हमारे लिए फायदेमंद होते हैं। वृक्षों के द्वारा ही हमें शुद्ध हवा मिलती है, इसके अलावा पेड़ों के द्वारा ही हमें ताजे ताजे फल खाने को मिलते हैं, साथ ही हम पढ़ाई लिखाई करने के लिए जिन किताबों का इस्तेमाल करते हैं वह भी पेड़ों के द्वारा बनाए गए कागज से ही हमें प्राप्त होती है।

इसलिए हम सबको पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण करनी चाहिए। वहीं मेरी प्यारी गौरैया मुहिम संचालक पंक्षी प्रेमी महेश साहू ने उपस्थित छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम और आप जो खुली हवा में सांस ले ले पा रहे हैं उस खुली हवा के पीछे सबसे बड़ा योगदान अगर किसी का है तो वह है पेड़, हालांकि इंसान धीरे-धीरे अब पेड़ों का महत्व भूलता जा रहा है परंतु पेड़ कभी भी अपने कर्तव्य को नहीं भूलते हैं, वह हमेशा से ही इंसानों को विभिन्न तरीके से फायदा पहुंचा रहे हैं।जब गर्मी के मौसम में अत्याधिक गर्मी पड़ने के कारण व्यक्ति पसीने से तरबतर हो जाता है तो उसे किसी पेड़ की छाया में ही आराम मिलता है। पंक्षी भी पेड़ की छाया में ही अपना घोंसला बनाते हैं। इसके अलावा पेड़ से हमें कई प्रकार की औषधियां भी प्राप्त होती हैं।

स्कूल प्रबंधक जयशंकर बाजपेई ने कहा कि ईष्वर ने मनुष्य को ही बुद्धि, विवेक का गुण प्रदान किया है। यदि इस बुद्धि का प्रयोग हम विकास के नाम पर प्रकृति को नुकसान पहुँचाने में करते रहे तो यह मनुष्य के विवेक पर धब्बा होगा। आइऐ हम सब मिलकर संकल्प लें कि हम अपने लिए ही नहीं बल्कि पूरी प्रकृति के लिए पेड़ों के संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण पर कार्य करेंगे और इस धरा को हरा-भरा करेंगे।वन दरोगा शिवम यादव, विनोद कुमार, मंगटू प्रसाद, वन रक्षक दीपक कनौजिया, शैलेन्द्र सिंह समाजसेवी ब्बलू गुप्ता विद्यालय के छात्र यश,अंशु गुप्ता,छात्रा सानिया,अंशिका,तृप्ती,नेहा रावत ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर गणमान्य लोग अध्यापक,अध्यापिकाएं व सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
वन महोत्सव सप्ताह के दौरान लखनऊ विश्वविद्यालय में वृक्षारोपण अभियान