10 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद पर 110 अतिरिक्त बसें चलाई जाएगी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बहराइच शहर में सैयद सालार मसऊद गाजी की दरगाह पर वार्षिक उर्स मेले की शुरूआत 11 मई से हो गई। इस मेले की प्रमुख पर्व 14 मई को मनाया जाएगा। जिसमें लगभग 10 लाख श्रद्वालुओं के पहुंचाने की उम्मीद जताई गई है। ऐसे में श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर 17 मई तक 110 अतिरिक्त रोडवेज बसें लखनऊ के चार बस अड्डों से चलाई जाएगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार बताया कि 11 जून तक तक चलने वाले उर्स को देखते हुए अतिरिक्त बसें चलाई जाएगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बस अड्डे पर बसों की जानकारी के लिए पूछताछ नंबर जारी किया गया है।
यहां-यहां से अतिरिक्त बसें चलाई जाएगी
कैसरबाग बस अड्डे से 20 बसें
अवध बस डिपो से 20 बसें
रायबरेली बस अड्डे से 20 बसें
बाराबंकी बस अड्डे 20 बसें
चारबाग बस अड्डे से 20 बसें
आलमबाग बस टर्मिनल से 10 बसें
बसों की जानकारी के लिए इस नंबर पर करें पूछताछ
कैसरबाग-8726005893
आलमबाग-8726005891
चारबाग-8726005892
sudha jaiswal