सरोजनीनगर में बेंती ग्राम पंचायत के मजरा नरेरा गांव स्थित गौशाला में करीब 280 गोवंशीय पशु हैं
लखनऊ। सरोजनीनगर के बेंती स्थित नरेरा गांव में मौजूद गौशाला के भीतर सोमवार को एक जीवित गाय को कुत्तों द्वारा नोचने का वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही गौ संरक्षण संस्था के लोग पहुंचे। बाद में पशु चिकित्सा अधिकारी को बुलाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गाय को अलग सुरक्षित जगह रखा गया है।
बताते हैं कि सरोजनीनगर में बेंती ग्राम पंचायत के मजरा नरेरा गांव स्थित गौशाला में करीब 280 गोवंशीय पशु हैं। ग्रामीणों की माने तो जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण ज्यादातर गोवंशीय पशुओं की हालत खराब होती जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि सोमवार को गौशाला परिसर में बीमार पड़ी एक गाय को कुत्ते नोच रहे थे।

तभी किसी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने वहां का जायजा लिया। इस दौरान पशु चिकित्सकों की टीम भी बुलाई गई। जहां राजकीय पशु चिकित्सालय बंथरा के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. धीरज द्विवेदी ने पहुंचकर उक्त गाय का प्राथमिक उपचार किया।
डॉ. धीरज का कहना है कि गाय के घाव का उपचार करने के बाद उक्त गाय अब सही स्थिति में है और उसे अन्य गायों से अलग सुरक्षित रखा गया है। इस मामले में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिव प्रसाद का कहना है कि गौशाला के पीछे जंगल होने के कारण कुत्ते आ जाते हैं।

उनका कहना है कि गोवंशीय पशुओं को कुत्तों से बचाने के लिए इसकी व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि गाय का उपचार कर दिया गया है और वह सुरक्षित है।
उधर इस मामले में एडीओ (आईएसडी) दीपक चौधरी ने बताया कि किसी ने जानबूझकर यह हरकत की है। उनका कहना था कि किसी ने गौशाला में कुत्ते छोड़ दिए और छोटे बछड़े को पाकर कुत्ते उसे नोचने लगे। इसी बीच उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। लेकिन बाद में जानकारी होते ही कर्मचारियों ने कुत्तों को वहां से भगा दिया।