लखनऊ। केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने केंद्र और प्रदेश सरकार के बजट की सराहना करते हुए कहा कि इस बजट में हर वर्ग का पूरा ध्यान रखा गया है। यह बजट गरीब, मजदूर, पिछड़े, दलितों, किसानों, व्यापारियों, युवाओं और महिलाओं के लिए काफी हितकारी है। कौशल किशोर शनिवार को सरोजनीनगर के शांति नगर स्थित एक निजी गेस्ट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि देश के 80 करोड लोगों को 31 दिसंबर 2023 तक सरकार द्वारा मुफ्त राशन और 50 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त में इलाज मिलेगा।
साथ ही 157 नए नर्सिंग कॉलेज खोलने के अलावा 3 वर्षों में 3.5 लाख अनुसूचित जनजाति विद्यार्थियों के लिए 740 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में 38,800 शिक्षकों और कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि बजट में सरकार द्वारा निजी आयकर की छूट सीमा बढ़ाकर 7 लाख रुपये कर दी गई है, जो एक बड़ी राहत है। बजट की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि भारत को विकसित भारत बनाने, आत्मनिर्भर भारत बनाने और हर क्षेत्र में विश्व में नंबर एक बनाने में यह बजट नींव का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 33 लाख करोड से अधिक के इन्वेस्टमेंट के साथ प्रदेश के लिए प्रस्तुत बजट विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत बनाने में उत्तर प्रदेश अग्रणी भूमिका निभाने का काम करेगा। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि सरकार द्वारा बंथरा इलाके में लखनऊ- कानपुर रेल खंड स्थित हरौनी रेलवे स्टेशन के पास और गोसाईगंज में रेल ओवर ब्रिज बनाने के लिए स्वीकृति दे दी गई है। इसके अलावा जल्द ही मोहनलालगंज और मलिहाबाद में भी रेल ओवर ब्रिज बनाया जाएगा।
sudha jaiswal