लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ लखनऊ चन्दमोहन मिश्र के निर्देशन में मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागार में गुरुवार को केन्द्रीय कर्मचारी कल्याण निधि 2022-23 के तहत महिला सशक्तीकरण एंव लैगिंग संवेदीकरण के सम्बन्ध में मंडल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलन एवं आगन्तुक अतिथिगणों व वरिष्ठ अधिकारियों के सम्मान के साथ की गयी। जिसमें मुख्य अतिथि जितेन्द्र कुमार पाण्डेय एनजीओ अर्ज फाउण्डेशन -गोमतीनगर के फाउण्डर एवं एमएएचयू अंसारी, उप्र भारतीय नागरिक कल्याण समिति के प्रेसीडेन्ट सहित रविशंकर सिंह-ससुआ/रेसुब/लखनऊ ने भाग लिया। उक्त कार्यशाला में निरीक्षक/यात्री सुरक्षा, निरीक्षक/मुख्यालय, निरीक्षक/मसुनिक मुकाधि/रेसुब/लखनऊ सहित मंडल के कुल 90 स्टाफ ने सभागार में उपस्थित होकर सहभागिता की तथा इस कार्यशाला का आॅन लाइन प्रसारण लिंक के माध्यम से किया गया जिसमें मंडल के सभी यूनिटों के प्रभारी द्वारा अपने स्टाफ के साथ लगभग 200 बल सदस्यों की सहभागिता को सुनिश्चित किया गया। इस कार्यक्रम में एनजीओ के फाउण्डर के द्वारा जेण्डर के बाबत बताया गया एवं लिंग भेद, सी बाक्स, इत्यादि को उदाहरण सहित बताते हुए उपस्थित स्टाफ से विचार-विमर्श किया गया। जिसमें कार्यक्रम में उपस्थित स्टाफ द्वारा सहभागिता की गयी। अजमेर सिंह यादव निरी/मंक्वामा साथ उनि बीएन तिवारी के द्वारा कार्यक्रम का कुशल संचालन किया गया। कार्यक्रम के अन्त में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त द्वारा अतिथिगणों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
sudha jaiswal