लखनऊ । राजधानी के हजरतगंज स्थित हबीबुल्लाह एस्टेट में शनिवार से 2 दिवसीय लखनऊ फार्मर्स मार्केट की शुरूआत किया गया। लखनऊ फार्मर्स मार्केट एक आनलाइन मंच है। जो किसानों , कारीगरों और उद्यमियों को जमीनी स्तर पर अपने प्रोडक्ट पेश करने का मंच प्रदान करता है। इस मार्केट में फार्मिंग से जुड़े कई प्रोडक्ट के स्टॉल हैं। जिनमें बीज, पौधे मौजूद हैं। साथ ही लखनऊ के कई युवा उद्यमियों ने भी अपने प्रोडक्ट पेश किए हैं। यहां पर आये आर्यन ने बताया कि वे इनडोर प्लांट्स आनलाइन बेचते हैं। उनके उगाए हुए प्लांट्स देखकर लोग काफी आकर्षित हुए। इसके अलावा यहां होम मेड ब्यूटी और बेकरी प्रोडक्ट्स, कपड़े भी हैं।
sudha jaiswal