शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने सोमवार को अपनी पहली कॉफी टेबल बुक को लॉन्च किया है। इस बुक का नाम ‘माई लाइफ इन डिजाइन’ है। इवेंट से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें शाहरुख, मीडिया से बातचीत के दौरान गौरी कि गलत उम्र बता देते हैं।
इवेंट के दौरान गौरी की बताई उम्र गलत
इस इवेंट में बोलते हुए शाहरुख ने कहा, ‘इससे सभी यंग लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ता है, जो अपने जीवन में क्रिएटिव होने के सपने को खो देते हैं। आप किसी भी उम्र में शुरू कर सकते हैं। मुझे लगता है कि गौरी ने शुरुआत की थी 40 साल की उम्र में’।
जैसे ही शाहरुख ने ये बात कही, पीछे बैठी गौरी ने उन्हें करेक्ट किया, उन्होंने उन्हें यह कहते हुए सही किया कि उन्होंने 40 साल की उम्र में काम करना शुरू किया था। जिसके बाद किंग खान ने मुस्कुराते हुए कहा, ’40? ओह, केवल 40। वह अभी 37 साल की हैं। हमारे परिवार में, हम अपनी उम्र थोड़ा कम बताते हैं’।
जब शाहरुख के पास मन्नत के लिए नहीं थे पैसे
इवेंट में शाहरुख ने अपने सी-फेसिंग बंगले मन्नत के बारे में भी बात की, उन्होंने अपने घर को गौरी का पहला इंटीरियर डिजाइनर के रूप में पहला प्रोजेक्ट बताया। उन्होंने कहा, ‘हम मन्नत खरीदने में कामयाब रहे।
लेकिन, हमे फिर से इसे बनाना पड़ा, क्योंकि यह काफी बेकार स्थिति में था, और हमारे पास पैसे नहीं थे। फिर हमने एक इंटीरियर डिज़ाइनर बुलाया। उसने बताया की वह हमारे घर को कैसे डिजाइन करेगा। उस वक्त उसने हमें जो लंच परोसा था उसकी कीमत मेरी सैलरी से भी ज्यादा थी।
गौरी ने घर को डिजाइन किया
शाहरुख ने आगे बताया, ‘फिर मैंने गौरी से कहा तुम ही घर की डिजाइनर क्यों नहीं बन जाती?’ मन्नत की शुरुआत ऐसे ही हुई थी। सालों में हमने जो पैसा कमाया… हम छोटी-छोटी चीजें खरीदते रहे। जब हमारे पास थोड़े पैसे थे तो हमने सोफा खरीदा… और सभी छोटी चीजें जो हम खरीदते थे, उसे रखते गए।
मिडी ड्रेस और ब्लैक शूट में दोनो दिखे रॉयल
गौरी की इस ब्लैक मिडी ड्रेस में प्लंजिंग नेकलाइन दी गई थी, जिसमें टोरसो पर क्रिस-क्रॉस डिजाइन के साथ ओवरलैप पैटर्न दिख रहा था। हाफ स्लीव्स के साथ टायर्ड रफल डिजाइन उनकी कर्व्स को फ्लॉन्ट करती दिख रही थी। इस फिगर हगिंग ड्रेस को हेमलाइन पर एसिमिट्रिकल पैटर्न में रखा गया था, जो उसे स्टाइलिश आउटफिट बना रही थी। गौरी ने अपने इस लुक में चार चांद लगाने के लिए शिमरी चोकर नेकलेस, मैचिंग ब्रेसलेट, ईयररिंग्स औऱ रिंग्स कैरी की थी। पैरों में एम्बैलिश्ड पीप-टो हाई हील्स पहनी थी। मेकअप के लिए डेवी बेस, डार्क ब्रो, कोहल्ड आईज, विंग्ड आईलाइनर, मॉव लिप शेड, शिमरी आई शैडो, मस्कारा, रफ चीकबोन्स और ग्लैम टच के साथ बालों साइड-पार्टेड करते हुए वेवी लॉक्स में ओपन छोड़ा था।
वहीं, शाहरुख ने अपनी पत्नी गौरी से ट्यूनिंग करते हुए ब्लैक नॉच लेपल ब्लेजर पहना था, जिसमें फुल स्लीव्स दी गई थीं। फ्रंट ओपन ब्लेजर में पैडेड शोल्डर दिए गए थे। जिसके साथ उन्होंने क्लासिक वाइट कलर की बटन-डाउन शर्ट पहनी थी और ब्लैक स्ट्रेट-लेग पैंट्स मैच किए थे। मेसी हेयर्स के साथ ट्रिम्ड बियर्ड और ब्लैक शूज में उन्होंने अपना लुक कम्पलीट किया था।
Anupama Dubey