वाराणसी (Varanasi News)। ये जो शख्स आप वीडियों में देख रहे हैं जिसने अपने हाथों में फांवडा और सीमेण्ट की बोरी लिए हुए हैं यह कोई नगर निगम का कर्मचारी नहीं बल्कि पूर्व पार्षद हैं जिनका नाम मोहम्मद शाहिद अली मुन्ना है। जो आज सावन में काशी आने वाले कावरियों की सुविधाओं को देखते हुए खुद पीडब्लुडी के कर्मचारियों के द्वारा किए गए व्यवस्थाओं की बदइंतजामी को पाटने के लिए ऐसे नजर आ रहें हैं।

दरसल शिव की नगरी(Varanasi News), बाबा भोले का प्रिय माह सावन और काशी में उनके श्रद्धालुओं का रैला लेकिन इन सब के बीच एक सबसे बड़ी अड़चन जो आ रही है वह है इन दिनों किए गए व्यवस्थाएं। सीएम के द्वारा दिए गए तमाम निर्देशो पर चंद कर्मचारियों की लापवाही के वजह से सावन में कावरियों के लिए किए जाने वाली व्यवस्थाएं खोखली नजर आ रही है।
सड़क के बीचों-बीच कांवरियों के आने जाने वाले मार्ग का गढ्ढा उनके लिए बाबा धाम तक पहुंचने के लिए एक बड़ा रोड़ा बनकर सामने आ रहा है जिसे आज पूर्व पार्षद ने खुद पाटकर समतल किया।
यह वाक्या है नई सड़क (Varanasi News) चौराहे के पास और फाटक शेख सलीम स्कूल के सामने का जहां महीनों से सड़क के बीचों बीच हुए गढ्ढे को पाटने की सुध लेने वाला कोई नहीं इसीलिए जनहित में अपने सहयोगियों के साथ मिलकर हाजी मोहम्मद शाहिद अली मुन्ना ने सीमेन्ट और लाल बालू से उस गढ्ढे का पाटा ताकि कोई भी व्यक्त्ति चोटिल होने से बचाया जा सके।

Varanasi News : सरकार के विरुद्ध नहीं श्रमदान करके जनता का कर रहे सहयोग
पूर्व पार्षद मोहम्मद शाहिद अली मुन्ना (Varanasi News) ने बताया कि कांवरियों के आने जाने वाले रास्ते बीच चौराहे पर इतना बड़ा गढ्ढा है जिसके चलते सभी को दिक्कते आ रही है और कोई भी चोटिल हो सकता है। उन्होंने कहा कि अधिकारी नहीं उनके जो कर्मचारी होते हैं वह उनके निर्देशों की अवहेलना करके ठीक से काम नहीं करते है। और मैं सरकार का विरोध नहीं हम श्रमदान करके जनता का सहयोग कर रहे है।