- सूचना पर पहुँची कपसेठी पुलिस प्रेमी प्रेमिका को लेकर आई थाने
- लड़की ने बालिग होने का किया दावा
- शादी का दिखाया प्रमाण
- पुलिस ने मामले को सुलझाते हुए लड़की को उसके पति के किया सुपुर्द
जितेन्द्र अग्रहरी
वाराणसी। कपसेठी थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में बुधवार की सुबह उस समय दो पक्षों में संघर्ष की नौबत आ गई। जब एक प्रेमिका अपने घर से भाग कर अपने प्रेमी के घर में आ घुसी। दोनों ओर से एक दर्जन से अधिक की संख्या में लोग आमने-सामने आ गए। मामला बिगड़ने की सूचना मिलने पर पहुंची कपसेठी पुलिस दोनों प्रेमी प्रेमिका को अपनी सुरक्षा में लेकर थाने ले आई। जहां पर दोनों पक्ष के पंचायत के बीच प्रेमिका ने कहा कि हम बालिग हैं और हमने अपनी मर्जी से इस युवक से कोर्ट मैरिज किया है। मैं इन्हीं के साथ जीवन बिताना चाहती हूं। युवती ने कोर्ट मैरिज के कागज भी पुलिस को दिखाए। जिसके बाद पुलिस ने किसी तरह से मामले को सुलझाते हुए लड़की को उसके पति के घर भेज दिया।
रघुनाथपुर गांव से सटे हुए नेवादा गांव की लड़की रेखा का 3 वर्ष पूर्व रिंकू नाम के युवक के साथ प्रेम परवान चढा। दोनों जीने मरने की कसम खाकर चोरी-छिपे मिलने लगे। इस बात की जानकारी जब लड़की के परिजनों को हुई, तो वे आग बबूला हो गए और लड़की की पिटाई करने लगे। जिससे त्रस्त होकर बुधवार की भोर में ही वह अपने घर से भागकर प्रेमी के घर आ पहुंची।
लड़की के परिजनों को इस बात की जानकारी होने पर उन्होंने 10-12 लोगों के साथ लड़के के घर पर धावा बोला। हंगामा होता देख लड़के के गांव के लोग भी लामबंद होकर जुट गए और विरोध करने लगे। देखते ही देखते दोनों ओर से हिंसा की स्थिति बन गई। मामले को सुलझाने में समाजसेवी अशोक सिंह एवं थानाध्यक्ष कपसेठी सतीश यादव की प्रमुख भूमिका रही।