Tourist Facilitation Center : काशी-दर्शन के लिए आने वाले पर्यटकों को अब चिंता करने की कोई जरूरत नही है क्योंकि उनकी परेशनियों का निवारण प्रशासन ने कर दिया है। अब से पर्यटन स्थलों के पास पर्यटक सुविधा केंद्र बनाये जाएंगे जो पर्यटकों की मदद के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे और ऐसे में उन्हें अपनी मदद के लिए इधर-उधर भटकना नही पड़ेगा।
Tourist Facilitation Center : पर्यटन सहभागिता योजना को मिली मंजूरी
दरसल, शासन ने पर्यटन सहभागिता योजना {Tourist Facilitation Center} को मंजूरी दे दी है। इस योजना के अंतगर्त नौ करोड़ रुपये तक की विकास योजनाओं की आर्थिक मदद दी जाएगी। इसमें सार्वजनिक स्थलों व पर्यटन स्थलों के पास पर्यटक सुविधा केंद्र बनाए जाएंगे जो पर्यटकों की परेशानियों को दूर करेंगी।
काशी में पर्यटन पर्यटकों {Tourist Facilitation Center} की तादाद में आई तेजी को देखते हुए इसके लिए लगातार फल की जा रही है। उसी कड़ी में ये पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) माडल के तहत पर्यटन सुविधा केंद्र विकसित करने की योजना बनाई गयी है।
बता दें कि इस योजना के तहत उद्यमियों की ओर से एक प्रस्ताव को बनाकर पर्यटन विभाग को सौंपा जाएगा। जिसको देखते हुए पर्यटन विभाग इसके निर्माण के लिए आर्थिक मदद करेगा। यह सम्भावना जताई जा रही है कि पर्यटन सुविधा केंद्रों {Tourist Facilitation Center} के निर्माण से पर्यटकों को सहूलियत मिलेगी। इतना ही नहीं इस योजना के चलते काशी में पर्यटन को और भी ज्यादा बढ़ावा मिलेगा।