Mzp News: विंध्याचल थाना क्षेत्र में स्थित रेलवे लाइन को पार करते समय एक श्रद्धालु की ट्रेन के चपेट में आ जाने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नेपाल निवासी एक समूह भारत के कई तीर्थ स्थल पर पूजन पाठ के लिए आए हुए थे। उसी दौरान एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।
मृतक की बहन नेपाल के जानकी पालिका खजुरा बांके निवासी सविता ने बताया कि उनके भाई 75 भग्गूलाल व अन्य लोग दो बस से गया पिंडदान करने गए थे। वहां अयोध्या, पुरी व वाराणसी काशी विश्वनाथ समेत अन्य स्थानों पर दर्शन पूजन करने के बाद सुबह विंध्याचल पहुंचे।
Mzp News: पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
यहां पहुंचने के बाद रेहड़ा पुल के पास सड़क किनारे बस को खड़ी कराया गया। भग्गूलाल शौच के लिए जा रहे थे। रेहड़ा पुल पर रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। उसी दौरान अप लाइन पर ट्रेन आ गई। ट्रेन की चपेट में आने से भग्गूलाल की मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।

