Worldcup 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मैच रविवार को होना है। दोनों टीमें दूसरी बार वनडे विश्व कप के फाइनल में आमने सामने हैं। इससे पहले 20 वर्ष पूर्व 2003 में दोनों टीमों का सामना हुआ था। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने एकतरफा जीत हासिल की थी। इस बार भारतीय टीम 20 वर्ष पहले का बदला लेने के मूड में है। इसके लिए भारतीय टीम के ओर से तैयारियां पूरी हैं।
दूसरी ओर बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में यह वर्ल्डकप जीतने [Worldcup 2023] को लेकर एक अलग ही उत्साह है। एक ओर जहां, हजारों स्कूली बच्चों ने शनिवार को टीम इंडिया के समर्थन में रैली निकाली, तो दूसरी ओर अस्सी घाट पर विशेष गंगा आरती की गई। वहीं, मुस्लिम महिलाओं ने भी वर्ल्डकप में भारत की जीत के लिए दुआख्वानी की।

Worldcup: भारत माता की जय व वंदे मातरम का गगनचुंबी उद्घोष
वाराणसी के परमानंदपुर स्थित एक स्कूल के हजारों बच्चों ने हाथों में तिरंगा, बैट व बॉल लेकर लेकर टीम इंडिया के समर्थन में रैली निकाली। सभी ने ‘जीतेगा भाई जीतेगा, अपना भारत जीतेगा’ के नारे लगाए। इसके साथ ही भारत माता की जय व वंदेमातरम् के गगनचुंबी उद्घोष भी सुनाई दिए। काशी के अस्सी घाट पर टीम इंडिया की जीत के लिए विशेष आरती की गई। मां गंगा सेवा समिति के ओर से होने वाली आरती में वर्ल्ड कप फाइनल में विजय की कामना को लेकर विशेष गंगा आरती की गई। अर्चकों ने हाथों में भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों की तस्वीर को लेकर “विजय मंत्र” और हनुमान चालीसा का जाप किया। इस दौरान आरती में करीब 4-5 हजार श्रद्धालु शामिल हुए।

Worldcup: मस्जिदों में दुआख्वानी
काशी के मुस्लिम फाउंडेशन की महिलाओं ने टीम इंडिया की जीत के लिए दुआख्वानी की। सबने एक सुर में वर्ल्ड कप में भारत को कप मिलने की कामना की।
