Kapsethi Thana: वाराणसी के कपसेठी थाना परिसर में शनिवार की दोपहर बाद एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ रेप के प्रयास के आरोपी को पकड़ने के लिए घंटों थाने पर बैठी रही। महिला ने अपने शौहर तथा स्वयं सहायता समूह के एक कर्मचारी के ऊपर रेप के प्रयास का आरोप लगाया। इसके बाद थाने पहुंचकर घंटों हंगामा करती रही। इसके अलावा वह थाने का वीडियो बनाती रही। पुलिस ने उसे बहुत समझाने का प्रयास किया लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थी। इस बीच थाना गेट के पास हंगामा देख लोगों की भीड़ लग गई।
जानकारी के मुताबिक, कपसेठी थाना क्षेत्र [Kapsethi Thana] के रामडीह गांव निवासी गुलाम सरवर उर्फ शौकीन अपनी पहली बीवी के रहते दूसरी शादी कर लिया था। पहली बीवी से उसे तीन बच्चे भी हैं। गुलाम सरवर के ने स्वयं सहायता समूह के माध्यम से कुछ रुपया कर्ज लिया था। जिसकी वसूली के लिए समूह का कर्मचारी उसके घर आया था। जिसे देखकर महिला भड़क गई और घर पर हंगामा करते हुए पुलिस को सूचना दी।
Kapsethi Thana: पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया
मौके पर पहुंची कपसेठी पुलिस [Kapsethi Thana] शौहर और उक्त कर्मी को हिरासत में लेकर थाने आई। इसी बीच उक्त महिला भी थाने पर पहुंच पुलिस कर्मियों पर उसके पति से मिली भगत और अवैध वसूली का आरोप लगा हंगामा करने लगी। महिला का आरोप था कि पुलिस उसे जबरी लाकअप में बंद कर दी और उसके मोबाइल से सारे मैसेज डिलीट करते हुए घंटों बंदीगृह में रखने के बाद एक कागज पर अपने मर्जी के हिसाब से लिखवा कर छोड़ दिया।
जबकि पुलिस का कहना है कि महिला अपने शौहर को तथा उक्त कर्मी को फंसाने के लिए इस तरह का गलत हथकंडा अपना कर हंगामा कर रही थी। इस बीच थाने के बाहर खड़े होकर लोग हंगामे का आनंद लेते रहे।