Rajsthan Election: राजस्थान में चुनाव प्रचार थम चुका है। 200 में 199 सीटों के लिए कल वोटिंग होनी है। वहीं इस चुनवा में मतदान प्रतिशत पर काफी ध्यान दिया जा रहा है। पाकिस्तान सीमा से सटे प्रदेश में बायिमेर जिले के पार गांव में अलग से मतदान केंद्र बनाया गया है। बताया जा रहा है कि यह प्रदेश का सबसे छोटा मतदान केंद्र है। इस केंद्र पर एक ही परिवार के 35 सदस्य मतदान करेंगे।
अभी तक राजस्थान [Rajsthan Election] के पार गांव के लोगों को मतदान के लिए काफी समस्याएं होती थी। मतदान केंद्र यहां से लगभग 20 किमी दूर था। रेगिस्तान में सड़क न होने स एलोग पैदल अथवा ऊँट पर बैठकर मतदान करने जाते थे। पिछले कई चुनावों में मतदान केंद्र दूर होने से बुजुर्गों व महिलाओं ने वोट नहीं दिया।
इया बात की जानकारी निर्वाचन आयोग को मिली तो इस गांव में अलग से मतदान केंद्र बनाने का निर्णय लिया गया। इस मतदान केंद्र पर अब 17 महिलाएं और 18 पुरुष मतदान करेंगे।
Rajsthan Election: पहली बार ये लोग अपने ही गांव में करेंगे वोट
गौरतलब है कि 5 लोगों का एक परिवार तीन अलग-अलग घरों में रहता है। राज्य के मुख्य निर्वाचन आयुक्त प्रवीण गुप्ता ने बताया कि सिरोही जिले के आबू-पिंडवाडा विधानसभा क्षेत्र में 4,921 की ऊंचाई पर स्थित शेरगांव के मतदाता पहली बार अपने ही गांव में मतदान कर सकेंगे। निर्वाचन आयोग ने शेरगांव के 117 मतदाताओं के लिए अलग से मतदान केंद्र बनाया है। मतदान दल मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए घने जंगल में करीब 18 किलोमीटर पैदल चलेगा। इससे पहले शेरगांव में के लोग उटराज गांव में जाकर मतदान करते थे। यह काफी दूर था। शेरगांव में आदिवासी रहते हैं।