Acharya Pramod Krishnam : हालही में पीएम मोदी और कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम को लेकर चर्चा चल रही थी लेकिन अब इन चर्चाओं पर विराम लग गया है क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने आचार्य प्रमोद कृष्णम को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। कांग्रेस पार्टी ने एक पत्र जारी करके इस बात की घोषणा की है उन्होंने इस पत्र में साफ़ तौर पर लिखा है कि पार्टी के खिलाफ अनुशासनहीनता और बार-बार बयानबाजी की शिकायतों के चलते कांग्रेस ने ये फैसला लिया है। या पत्र कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी किया गया है।

इस पत्र में कहा गया है कि पार्टी के खिलाफ अनुशासनहीनता और बार-बार बयानबाजी की शिकायतों के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रमोद कृष्णम [Acharya Pramod Krishnam] को तत्काल प्रभाव से छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित करने के उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
[Acharya Pramod Krishnam] ने हालही में पीएम मोदी से की थी मुलाकात
बता दें कि, हालही में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पीएम मोदी और अन्य कैबिनेट मंत्रियों से मुलाकात की थी। इसके अलावा उन्होंने पीएम मोदी की जमकर तारीफ भी की थी। बीते कुछ दिनों से आचार्य प्रमोद कृष्णम कांग्रेस पार्टी में रहते हुए भी उनके खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे।