अभी नेपाल प्लेन क्रैश की चिंगारी ठंडी भी नहीं हुई थी कि यूक्रेन में एक और बड़ा हादसा हो गया। यूक्रेन की राजधानी कीव में बुधवार को हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। जिसमें 3 बच्चों समेत 18 लोगों की मौत हो गई है। इस हेलिकॉप्टर क्रैश में यूक्रेन के गृहमंत्री डेनिस मोनास्टीरस्की की भी मौत हुई है।
यूक्रेन से मिली कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हेलिकॉप्टर को यूक्रेन की एयरफोर्स ने ही मार गिराया है। ऐसा उन्होंने ग़लतफ़हमी में आकर किया। यूक्रेन की सरकार या यूक्रेनी सेना ने इस बारे में काफी देर तक कुछ नहीं कहा। एयरफोर्स के स्पोक्सपर्सन यूरी इन्हात ने इस मामले में अपडेट देते हुए कहा कि उन्हें कुछ अलग जानकारी मिली है। पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।