Parliament 1st Day: 18वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू हुआ। सत्र की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से हुई। विपक्ष ने पहले सत्र की शुरुआत संसद के बाहर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन से किया। इंडिया गठबंधन के नेताओं ने संविधान की कॉपी लेकर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन करने वालों में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी शामिल हुए। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद कल्याण बनर्जी सहित विपक्ष के अन्य सांसदों ने संविधान की कापी लेकर मार्च निकाला।
Parliament 1st Day: संविधान बचाने को विपक्ष का प्रदर्शन
प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा कि संविधान बचाने के लिए जो कोशिश हमने की थी, उसमें जनता हमारे साथ है। लेकिन मोदी जी ने संविधान को तोड़ने की कोशिश की, इसलिए आज यहां पर हम एकत्रित होकर विरोध कर रहे हैं।
प्रदर्शन को लेकर तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा, ‘हम इसलिए विरोध कर रहे हैं क्योंकि संविधान के प्रावधानों का उल्लंघन किया गया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति की गई है, वह संवैधानिक प्रावधानों का स्पष्ट उल्लंघन है।’