Sonebhadra: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोनभद्र को प्रदेश की ऊर्जा राजधानी और भारत का स्विट्जरलैंड बनने की क्षमता वाला जनपद करार दिया। वह शुक्रवार को विधायक खेल महाकुंभ के समापन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए सोनभद्र की सांस्कृतिक, प्राकृतिक और आर्थिक विशेषताओं की सराहना की।

सोनभद्र (Sonebhadra) ऊर्जा और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक
सीएम योगी ने कहा, “सोनभद्र उत्तर प्रदेश की ऊर्जा राजधानी के रूप में जाना जाता है। यह अकेला जनपद 12,000 मेगावाट बिजली का उत्पादन करता है। इसके साथ ही यह क्षेत्र सांस्कृतिक और प्राकृतिक रूप से भी बेहद समृद्ध है। अगर मैं कहूं कि सोनभद्र भारत के अंदर अकेले स्विट्जरलैंड बनने की क्षमता रखता है, तो यह अतिश्योक्ति नहीं होगी।” उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत का विकास उत्तर प्रदेश के विकास पर निर्भर है, और इसके लिए हर जिले को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और खेलकूद के क्षेत्र में आगे बढ़ना होगा।

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बदल रहा भारत
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि देश भर में विकास की लहर है। “अयोध्या, वाराणसी और प्रयागराज जैसे स्थान आज विकास के नए आयाम लिख रहे हैं। हाल ही में प्रयागराज में तीन दिनों में 6 करोड़ श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे। पहले हर घर में नल से जल पहुंचाना सपना था, जिसे हमने पूरा कर दिखाया है।”
खेल और रोजगार को मिल रहा बढ़ावा
मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की योजनाओं का उल्लेख किया। उन्होंने बताया, “हमने 500 से अधिक खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियां दी हैं। इसके अलावा, उन्हें वित्तीय सहायता भी प्रदान कर रहे हैं। मेरठ में मेजर ध्यानचंद के नाम पर एक बड़ा स्टेडियम बनाया जा रहा है।”
महिला स्वयंसेवी समूहों की सराहना
सीएम योगी ने सोनभद्र की महिलाओं द्वारा बकरी के दूध से बनाए गए साबुन की प्रशंसा करते हुए इसे रचनात्मकता का उदाहरण बताया। उन्होंने कहा, “सोनभद्र के 40 लोगों को जल्द ही सरकारी नौकरी मिलेगी। इसके लिए योजनाएं तैयार की जा रही हैं।”
मुख्यमंत्री ने सोनभद्र के विकास को प्रदेश और देश की प्रगति के लिए आवश्यक बताया और इसे हर क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए प्रतिबद्धता जताई।