Rinku and Priya wedding: क्रिकेट के मैदान में धमाल मचाने वाले रिंकू सिंह अब जल्द ही अपनी जिंदगी की नई पारी की शुरुआत करने वाले हैं। उनकी दुल्हनिया कोई और नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी की युवा सांसद प्रिया सरोज होंगी। मछलीशहर से सपा सांसद प्रिया और रिंकू सिंह की शादी की खबर सोशल मीडिया पर छाई हुई है। शादी और सगाई की तारीख संसद सत्र के बाद तय होगी।

प्रिया सरोज के पिता और केराकत विधानसभा क्षेत्र के सपा विधायक तूफानी सरोज ने इस रोमांचक खबर पर मुहर लगाई। उन्होंने बताया कि रिंकू (Rinku and Priya wedding) के पिता से बृहस्पतिवार को अलीगढ़ में मुलाकात हुई, जहां शादी को लेकर सार्थक बातचीत हुई। फिलहाल, तारीखों पर अंतिम निर्णय रिंकू और प्रिया की व्यस्तताओं को ध्यान में रखते हुए लिया जाएगा।
रिंकू के शेड्यूल का रखा जाएगा ध्यान
शादी का प्लान रिंकू के खेल कार्यक्रम से मेल खाते हुए तैयार किया जाएगा। क्रिकेटर 22 जनवरी से इंग्लैंड में टी-20 मैच खेलने जा रहे हैं, जिसके बाद आईपीएल का रोमांच शुरू होगा। शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिंकू (Rinku and Priya wedding) के साथ 13 करोड़ रुपये का बड़ा अनुबंध किया है। जाहिर है, शादी के आयोजन में रिंकू की क्रिकेट कमिटमेंट्स का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

दोस्ती से शुरू हुई प्रेम कहानी
तूफानी सरोज ने बताया कि प्रिया और रिंकू की पहली मुलाकात प्रिया की सहेली के पिता, जो खुद क्रिकेटर हैं, के जरिये हुई थी। दोनों पहले से एक-दूसरे को जानते थे और परिजनों (Rinku and Priya wedding) की रजामंदी का इंतजार कर रहे थे। अब जब दोनों परिवार इस रिश्ते को लेकर सहमत हो गए हैं, तो शादी की तैयारी जोरों से शुरू होने वाली है।

Rinku and Priya wedding: लखनऊ में होगी सगाई
सगाई लखनऊ में होगी, और यह पूरा मामला चर्चा का केंद्र बना हुआ है। सोशल मीडिया पर दोनों की जोड़ी को लेकर खूब चर्चाएं हो रही हैं। अब देखना यह है कि संसद सत्र और रिंकू के क्रिकेट शेड्यूल के बाद यह भव्य शादी कब होती है। शादी (Rinku and Priya wedding) के बाद यह जोड़ी मैदान और राजनीति, दोनों जगहों पर धमाल मचाने को तैयार है।
Comments 1