प्रयागराज। सोमवार को महाकुंभ (Mahakumbh) में जबरदस्त भीड़ उमड़ने के कारण पांटून पुल नंबर-15 को बंद करना पड़ा। इस निर्णय के बाद सेक्टर-20 में श्रद्धालुओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया, जो बाद में उग्र हो गया। भीड़ ने पुलिस से बहस की और स्थिति बिगड़ने पर एसडीएम सदर की गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी।
Mahakumbh: भीड़ ने बैरिकेडिंग तोड़ी, पुलिस बेबस
श्रद्धालुओं ने पांटून पुल पर प्रवेश रोकने के लिए लगाए गए बैरिकेड्स तोड़ दिए और मेले के अंदर जाने लगे। भीड़ इतनी अधिक थी कि पुलिसकर्मी भी उन्हें रोकने का साहस नहीं जुटा सके।
मौनी अमावस्या स्नान के लिए उमड़ी भीड़
29 जनवरी को मौनी अमावस्या के मुख्य स्नान पर्व के कारण श्रद्धालुओं का भारी सैलाब प्रयागराज पहुंच रहा है। सोमवार को ही 1.18 करोड़ लोगों ने संगम में डुबकी लगाई। वहीं, 13 जनवरी से अब तक कुल 13.21 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं।
महाकुंभ में क्रिस मार्टिन और डकोटा जॉनसन की मौजूदगी
महाकुंभ के दौरान अमेरिकी रॉक बैंड कोल्डप्ले के को-फाउंडर और सिंगर क्रिस मार्टिन अपनी गर्लफ्रेंड और अमेरिकी अभिनेत्री डकोटा जॉनसन के साथ पहुंचे। भगवा परिधान में सजे ये दोनों हस्तियां श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनीं।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान
महाकुंभ में गंगा स्नान को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि धार्मिक गतिविधियों से देश की असली समस्याओं जैसे बेरोजगारी, महंगाई और किसानों के मुद्दे हल नहीं होंगे। उन्होंने भाजपा पर धार्मिक आयोजनों के जरिए जनता का ध्यान भटकाने का आरोप लगाया।
पुलिस ने स्थिति संभाली
पुलिस और प्रशासन ने स्थिति को काबू में करने के लिए भारी सुरक्षा बल तैनात किया है। अधिकारियों का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मेले में अतिरिक्त व्यवस्था की जा रही है।
Highlights
महाकुंभ में भीड़ का नया रिकॉर्ड
महाकुंभ के 15वें दिन तक 13.21 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। प्रशासन ने आने वाले दिनों में और अधिक भीड़ का अनुमान लगाया है और यात्रियों से धैर्य और अनुशासन बनाए रखने की अपील की है।