वाराणसी (Varanasi) के कैंट थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां ब्लैकमेलिंग और मानसिक उत्पीड़न से तंग आकर 20 वर्षीय नर्सिंग छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बात यह है कि एक मुस्लिम युवक के ब्लैकमेलिंग और बदनाम करने की धमकियों से तंग आकर छात्र ने सुसाइड किया और उसने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा। सुसाइड नोट में छात्रा ने अपने मम्मी-पापा से माफ़ी मांगते हुए लिखा कि मम्मी पापा मुझे माफ करना। यह पढ़कर और बेटी के मौत से परिजनों का बुरा हाल है। परिजनों ने युवक और उसके परिवार वालों पर तहरीरी दर्ज कराइ है पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।
ब्लैकमेल करके मांग रहा था 5 लाख रूपये
छात्रा ने सुसाइड नोट (Varanasi) में माफ़ी मांगने के बाद आगे लिखा कि मैं अयाज सिद्दकी से परेशान हूं। उसने मेरे फोटो बना लिया हैं। वह 5 लाख रुपए मांग रहा है। इतना ही नहीं, वह मुझे धमकी देकते हुए यह भी कह रहा कि अगर मैंने उसे पैसे नहीं दिए तो वह मेरी फोटो-वीडियो वायरल करके मुझे बदनाम कर देगा और यह भी कहा कि अगर नहीं तो कहीं मर जाओ जाकर। इसके बाद छात्रा के पिता ने आरोपी अयाज और उसके परिवार वालों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।
Varanasi: पिता ने बताई पूरी आपबीती
गोलघर कचहरी (Varanasi) निवासी पीड़िता के पिता के अनुसार, बेटी बीएससी नर्सिंग की छात्रा थी और राजकीय कॉलेज में पढ़ रही थी। वहीं कॉलेज आने-जाने के दौरान उसकी जान-पहचान सर्किट हाउस निवासी अयाज सिद्दकी से हो गई। दोनों में नंबरों का आदान-प्रदान हुआ और जल्द ही अयाज ने दोस्ती बढ़ाकर छात्रा को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया।
कुछ समय बाद अयाज ने चुपके से छात्रा की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बना लिए और फिर उन्हें दिखाकर डराने लगा। उसने कई बार पैसे वसूल किए। बीच-बीच में मेरी बेटी उसे पैसे ले जाकर भी देती थी और वह छह महीने से लगातार उसे ब्लैकमेल कर रहा था।
पैसे ना देने पर अयाज ने मर जाने की बात
पिता के मुताबिक, 4 अप्रैल को बेटी ने रोते हुए पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। उसने बताया कि अयाज (Varanasi) लगातार उसे गालियां देता था, धमकाता था और हाल ही में 5 लाख रुपये की डिमांड की थी। उसने कहा था, “पैसे दो नहीं तो वीडियो वायरल कर दूंगा… नहीं तो कहीं जाकर मर जाओ।”
शनिवार रात छात्रा (Varanasi) ने खाना खाने के बाद अपने भाई को पढ़ाई का बहाना कर बाहर भेजा और कमरे में पंखे से लटक कर जान दे दी। दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की से झांकने पर उसका शव लटकता मिला।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। आरोपी अयाज सिद्दकी और उसके परिजनों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज कर ली गई है। पुलिस (Varanasi) का कहना है कि सुसाइड नोट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पिता की तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Comments 1