Varanasi: नगर निगम ने शहरवासियों को बड़ी राहत देते हुए गृहकर और सीवर कर में 10 प्रतिशत की छूट देने का ऐलान किया है। यह विशेष छूट योजना 31 जुलाई 2025 तक प्रभावी रहेगी। जिन लोगों ने अभी तक अपना टैक्स नहीं जमा किया है, उनके पास यह सुनहरा अवसर है कि वे तय समयसीमा के भीतर भुगतान कर इस छूट का लाभ उठा सकें।
मेयर अशोक कुमार तिवारी ने शुक्रवार को कर वसूली की समीक्षा बैठक की। बैठक (Varanasi) के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी भवनों के अद्यतन बिल तैयार कराकर शीघ्र वितरित किए जाएं, ताकि नागरिक समय से कर का भुगतान कर सकें।
varanasi: बैनर लगाकर चलाया जाएगा जागरूकता अभियान
मेयर अशोक तिवारी ने कहा, “इस छूट अवधि के दौरान हमारा लक्ष्य है कि कम से कम 70 प्रतिशत भवन स्वामियों से टैक्स वसूली सुनिश्चित की जाए। इसके लिए सभी जोनल अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि व्यापक प्रचार-प्रसार करें।” प्रचार की रणनीति के तहत विभिन्न क्षेत्रों (Varanasi) में बैनर लगाए जाएंगे और जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस रियायत की जानकारी प्राप्त कर सकें और समय से टैक्स भुगतान कर नगर निगम को सहयोग दे सकें।
नगर निगम (Varanasi) की इस पहल से न केवल करदाताओं को राहत मिलेगी, बल्कि राजस्व संग्रह में भी तेजी आएगी। नागरिकों से अपील की गई है कि वे अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द अपने गृहकर और सीवर कर का भुगतान कर छूट का लाभ उठाएं।