Varanasi Police: आगामी बकरीद को लेकर वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में जैतपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक स्थानीय होटल में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता चेतगंज क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) गौरव कुमार ने की।
बैठक में क्षेत्र के प्रमुख नागरिक, धर्मगुरु, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, स्थानीय पार्षद एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए। एसीपी गौरव कुमार ने सभी से संवाद कर उनकी समस्याएं जानीं और उन्हें बकरीद के दौरान संयम, सौहार्द और प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की।
कुर्बानी के नियमों पर विशेष जोर
एसीपी ने स्पष्ट किया कि कुर्बानी के बाद जानवरों के अवशेष सड़कों या सार्वजनिक स्थलों पर न फेंके जाएं, बल्कि नगर निगम द्वारा स्थापित कूड़ेदान कंटेनरों का उपयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि खुले में कुर्बानी करना, खून बहाना या मांस लेकर सार्वजनिक रूप (Varanasi Police) से घूमना न केवल कानूनन गलत है, बल्कि सामाजिक सौहार्द को भी प्रभावित करता है।
स्वच्छता और ट्रैफिक पर भी चर्चा
बैठक में साफ-सफाई, जल आपूर्ति और विद्युत व्यवस्था जैसे बुनियादी मुद्दे भी उठाए गए। एसीपी ने आश्वासन दिया कि नगर निगम व प्रशासन (Varanasi Police) के साथ समन्वय बनाकर समस्याओं का समाधान किया जाएगा। साथ ही, ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर सुझाव साझा किए गए। नागरिकों से अपील की गई कि त्योहार के दौरान सड़क पर भीड़भाड़ या मार्ग अवरोध की स्थिति न बनने दें और प्रशासन का सहयोग करें।
Varanasi Police:सोशल मीडिया पर बढ़ी सतर्कता
त्योहार के दौरान सोशल मीडिया के दुरुपयोग की आशंका को देखते हुए एसीपी ने लोगों से आग्रह किया कि किसी भी तरह की अफवाहों से बचें और बिना सत्यापन के कोई भी जानकारी या संदेश शेयर न करें। अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।
सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने पर जोर
गौरव कुमार ने कहा कि वाराणसी गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल है और सभी धर्मों का सम्मान करना हमारी सांस्कृतिक पहचान है। त्योहार के दौरान सभी समुदायों के बीच परस्पर सहयोग और सद्भाव (Varanasi Police) बनाए रखना आवश्यक है।
बैठक में जैतपुरा थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी, सब-इंस्पेक्टर, कांस्टेबल सहित समाज सेवा सोसाइटी के वालंटियर्स और बड़ी संख्या में क्षेत्रीय संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे। अधिकारियों (Varanasi Police) ने भरोसा दिलाया कि बकरीद को सुरक्षित, स्वच्छ और शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है, लेकिन इसके लिए जनसहयोग भी उतना ही जरूरी है।