काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में शुक्रवार की आधी रात बिरला चौराहे पर छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच जोरदार हंगामा हुआ। आरोप है कि किसी मामूली विवाद के बाद सुरक्षाकर्मियों ने दो छात्रों को लाठी से पीट दिया, जिसके विरोध में छात्रों ने मोर्चा खोल दिया। कुछ ही देर में सैकड़ों की संख्या में छात्र एकत्र हो गए और नारेबाजी शुरू कर दी। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि मौके पर ईंट-पत्थर चलने लगे और पूरा इलाका रणक्षेत्र में बदल गया।
BHU: मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने स्थिति को किया नियंत्रित
मामला बढ़ता देख प्रॉक्टोरियल बोर्ड (BHU) ने पुलिस को सूचना दी। एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार के नेतृत्व में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। एसीपी गौरव कुमार ने बताया कि चीफ प्रॉक्टर की सूचना पर तत्काल बल भेजा गया और छात्रों को समझाकर शांत कराया गया। पथराव में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। वहीं, प्रॉक्टोरियल टीम का कहना है कि देर रात करीब 12 बजे कुछ छात्र सड़क पर हल्ला कर रहे थे, जिन्हें हॉस्टल में लौटने के लिए कहा गया तो उन्होंने विरोध शुरू कर दिया। थोड़ी ही देर में मामला बेकाबू हो गया।

घटना के बाद बिरला चौराहे पर चारों ओर ईंट और पत्थर बिखरे पड़े मिले। वहीं, चौराहे की CCTV कैमरा भी गायब पाया गया। पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है और हेलमेट-प्रोटेक्टर के साथ फोर्स तैनात कर दी गई है।
BHU चीफ प्रॉक्टर शिव प्रकाश सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे और कुछ छात्रों की शिकायतें सुनीं। फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने अभी तक आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, जबकि चीफ प्रॉक्टर ने कहा कि पूरे प्रकरण की समीक्षा के बाद ही विवि की ओर से प्रतिक्रिया दी जाएगी।