Varanasi: हाल ही में हुए अग्निकांड के बाद वाराणसी छावनी प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। शनिवार को सदर बाजार क्षेत्र में अवैध रूप से चल रही चिकन फ्राई की दुकानों पर प्रशासनिक कार्रवाई शुरू की गई। छावनी परिषद की टीम कैंट थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा और पुलिस बल की मौजूदगी में इन दुकानों को ध्वस्त कर रही है। यह कार्रवाई सुरक्षा मानकों की अनदेखी और आगजनी की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के उद्देश्य से की जा रही है।

Varanasi: बुलडोजर चलाकर सभी दुकानों को किया गया जमींदोज
स्थानीय लोगों का कहना है कि अग्निकांड के बाद भी कई दुकानों में गैस सिलिंडर और फायर सेफ्टी नियमों की अनदेखी की जा रही है। इसको देखते हुए आज प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर सभी दुकानों (Varanasi) को जमींदोज कर दिया है। छावनी प्रशासन ने साफ किया है कि किसी भी अवैध दुकान को बख्शा नहीं जाएगा और क्षेत्र में लगातार निरीक्षण अभियान जारी रहेगा, ताकि सार्वजनिक सुरक्षा से कोई समझौता न हो।

बताते चलें कि बीते सोमवार को वाराणसी (Varanasi) के कैंट इलाके के मीट मार्केट में एक भयावह आग ने दहशत मचा दी। आग की लपटों ने सात दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया, जबकि छह मोटरसाइकिलें जलकर खाक हो गईं। सबसे डरावना था छह गैस सिलेंडरों का एक के बाद एक फटना, जिनके तेज धमाकों ने आसपास के लोगों में खौफ पैदा कर दिया।
आग की शुरुआत सुबह-सुबह किचन में रखे सिलेंडरों से हुई। जैसे ही सिलेंडर फटने शुरू हुए, मार्केट में काम कर रहे कर्मचारी और आसपास के लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे। तेज धमाकों की आवाज से कई लोग अपने घर-दुकान छोड़कर सुरक्षित ठिकानों (Varanasi) की ओर दौड़े। एक साहसी दुकानदार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कैंट थाने की पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं। तीन फायर टेंडरों करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।