Varanasi: आगामी त्योहार और छठ पूजा के मद्देनजर वाराणसी में रेलवे मंडल के ओर से यात्रिओं की सुविधा और उनकी यात्रा को सुलभ बनाने के लिए विशेस प्रबंध किए जा रहे है ।जिसमे नए ट्रेनों का संचालन की जा रही है, साथ ही कई अन्य व्यस्था भी की गई है।
जिसको लेकर (Varanasi) वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक (डीआरऍम) आशीष जैन ने वीडियो जारी कर बताया कि वाराणसी में छठ महापर्व को लेकर हम लोगों ने यात्रिओ के लिए विशेस इंतजाम किया है।उन्होंने बताया की त्योहारों में यात्रिओं का आवागमन बहुत अधिक हो जाता है।जिसके लेकर यात्रिओं को काफी भीढ़, व असुविधा का सामना करना पढता है। इसीको देखते हुए ये सारे प्रबंध किए जा रहे है।
Varanasi चलेंगी स्पेशल ट्रेन
उन्होंने बताया कि यात्रिओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए कई (Varanasi) स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसके साथ ही कई स्टेशनो पर अश्रे स्थल भी बनाये जा रहे है। साथ ही उन्होंने या भीं स्पष्ठ किया कि लोगों की सुविधा और भीढ़ को नियंत्रण करने के लिए वॉर रूम से नज़र रखी जाएगी ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके जिसको लेकर अधिकारिओ को शक्त आदेश भी दिए गए है ।

